Recruitments On 35k Posts By October: Jharkhand Cm – Amar Ujala Hindi News Live

0
42


Recruitments on 35k posts by October: Jharkhand CM

हेमंत सोरेन
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कहा कि इस साल अक्तूबर तक 35 हजार पदों पर भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। मुख्यमंत्री रांची के मोराबाड़ी मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोल रहे थे। 

Trending Videos

 

सोरेन ने कहा, “प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है।” मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने कार्यकाल में हजारों भर्तियां की हैं। उन्होंने कहा, “झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के जरिए आबकारी कांस्टेबल, कांस्टेबल, सहायक प्रोफेसर और महिला पर्यवेक्षकों सहित 35 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जो अक्तूबर 2024 तक पूरी हो जाएगी।”

उन्होंने कहा, “राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए पांच औद्योगिक इकाइयों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ये इकाइयां करीब 4,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करेंगे और 6,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाकर दो लाख से ज्यादा युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले साढ़े चार साल में प्रत्येक गांव और घर तक पहुंचकर उनके मुद्दों को हल करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, हमने समाज के हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नीतियां और योजनाएं बनाईं और उनका क्रियान्वयन किया।

सोरेन ने किसी का नाम लिए बगैर विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, निहित स्वार्थों से प्रेरित कुछ विकास विरोधी ताकतों ने राज्य के विकास की राह में बाधा पैदा करने की नापाक कोशिशें कीं। लेकिन लोगों के भरोसे के कारण हमने हर चुनौती का सामना किया और विरोधी अपने मंसूबों में कामयाब न हो सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here