08:24 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : मिलर-शाहरुख ने संभाला मोर्चा
पावरप्ले में तीन विकेट गंवा चुकी गुजरात को अब डेविड मिलर और शाहरुख खान का सहारा है। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है। पिछली 21 गेंदों में दोनों ने 30 रन बना लिए हैं। मिलर 12 और शाहरुख 23 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 49/3 है।
08:04 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : पावरप्ले में गुजरात ने खोए तीन विकेट
पावरप्ले में गुजरात की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। टीम को आरसीबी के गेंदबाजों ने तीन झटके दिए। सिराज ने साहा और गिल को आउट किया। वहीं, ग्रीन ने सुदर्शन को पवेलियन भेजा। इसी के साथ गुजरात के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस सीजन में गुजरात ने सबसे कम स्कोर बनाया। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 23/3 है।
आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे कम स्कोर
23/3 – गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु*
27/3 – पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुल्लांपुर
28/4 – मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स, लखनऊ
30/4 – गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद
31/2 – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर
08:00 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : गुजरात को लगा तीसरा झटका
गुजरात को तीसरा झटका कैमरन ग्रीन ने दिया। उन्होंने साई सुदर्शन को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ छह रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेविड मिलर उतरे हैं। छह ओवर के बाद टीम का स्कोर 23/3 है।
07:51 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : गिल दो रन बनाकर आउट
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सिराज ने चौथे ओवर में विशक के हाथों कैच कराया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाहरुख खान उतरे हैं। चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 14/2 है।
07:38 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : गुजरात को लगा पहला झटका
गुजरात को पहला झटका मोहम्मद सिराज ने दिया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में ऋद्धिमान साहा को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ एक रन बना सके। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए साई सुदर्शन उतरे हैं। दो ओवर के बाद टीम का स्कोर 3/1 है।
07:32 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : गुजरात की पारी शुरू हुई
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए गुजरात टाइटंस तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर स्वप्निल सिंह फेंक रहे हैं।
07:06 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
इम्पैक्ट सब : संदीप वॉरियर, विजय शंकर, जयंत यादव, नलकंडे, बीआर शरथ।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशक।
इम्पैक्ट सब : अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई।
07:01 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : बेंगलुरु ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बताया कि इस मैच में उनकी टीम बिना किसी बदलाव के खेलती नजर आएगी। वहीं, गुजरात की टीम दो बदलावों के साथ खेलती नजर आएगी। मानव सुथार को डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा जोशुआ लिटिल को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।
🚨 Toss Update 🚨
Royal Challengers Bengaluru elect to field against Gujarat Titans.
Follow the Match ▶️ https://t.co/WEifqA9Cj1#TATAIPL | #RCBvGT pic.twitter.com/sV1qWe4gy6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024
06:47 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : प्रदर्शन करने में विफल रही है गुजरात
शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन ने मिलकर गुजरात के लिए 700 से अधिक रन बनाए हैं। ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर और शाहरुख खान 200 रन के आसपास भी नहीं पहुंच सके हैं। गेंदबाजी में स्टार स्पिनर राशिद खान समेत कोई भी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका है। टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है जो सर्जरी के बाद उबर रहे हैं। उमेश यादव और मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हो रहे हैं।
06:30 PM, 04-May-2024
RCB vs GT Live Score : ऑरेंज कैप दोबारा हासिल करना चाहेंगे कोहली
इस सीजन 500 रन बना चुके आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजरें एक बार फिर ऑरेंज कैप की दौड़ में आगे निकलने पर होंगी। आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजों की खराब फॉर्म है। मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कर्ण शर्मा और स्वप्निल सिंह कोई भी प्रभावित नहीं कर सका है। बल्लेबाजों की मददगार चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर उन्हें गुजरात के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना होगा।