Ranchi’s Private Schools To Remain Closed On Wednesday As Buses Taken For Govt Event – Amar Ujala Hindi News Live

0
34


Ranchi's private schools to remain closed on Wednesday as buses taken for govt event

छुट्टी
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

विस्तार


School Closed in Ranchi: अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि रांची के अधिकांश निजी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे, क्योंकि प्रशासन ने उनकी बसों को सरकारी कार्यक्रम में ले जाने के लिए लिया है। यह तीसरी बार होगा, जब स्कूलों में किसी कार्यक्रम का असर पड़ेगा, इससे पहले 21 अगस्त को भारत बंद और 23 अगस्त को भाजयुमो की रैली हो चुकी है।

Trending Videos

रांची जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉकों से लोगों को लाने के लिए उसे कम से कम 2,000 बसों की आवश्यकता है।

प्रशासन ने निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों और बस मालिकों को एक नोटिस जारी कर उनसे अपनी बसें जिला परिवहन कार्यालय में जमा करने का आग्रह किया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को राज्य के दक्षिणी छोटानागपुर संभाग में अपनी सरकार की प्रमुख योजना – झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) के तहत लगभग तीन लाख लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि रांची, सिमडेगा, गुमला, खूंटी और लोहरदगा जिलों के लाखों लाभार्थी नामकुम के खोजाटोली स्थित प्रशिक्षण मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां लाभार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here