राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजसमंद में कल रात दो युवकों के साथ मारपीट की घटना के बाद माहौल गर्मा गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने वाहनों के शीशे फोड़ दिए। जानकारी मिलने के कुछ ही समय में एएसपी महेन्द्र पारिक, डीवाईएसपी विवेक सिंह, कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढा, राजनगर पुलिस थाना इंचार्ज रमेश मीणा सहित नाथद्वारा डीवाईएसपी व बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
घटना से गुस्साए लोगों और हिंदू संगठनों ने देर रात राजनगर थाने पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की। इस दौरान पुलिस के वाहन भी दाणी चबूतरा, फव्वारा चौक बस स्टैंड, सिलावट वाडी सहित बाजार में गश्त करते रहे, जिससे कोई अप्रिय वारदात न हो।
डीवाईएसपी विवेक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजनगर पुलिस थाना सर्कल पर मामू भाणेज रोड पर कृष्णा व राहुल बैठे हुए थे। इस दौरान समुदाय विशेष के कुछ युवक वहां आए, जिनके साथ कहासुनी होने के बाद उन्होंने दोनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। परिजनों ने राजनगर पुलिस थाने पर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना के बाद मामला गर्माने की आशंका को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सवेरे से शहर के बाजार भी लगभग बंद ही हैं। फिलहाल क्षेत्र में शांति स्थिति बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं अतिरिक्त कलेक्टर नरेश बुनकर ने राजनगर थाने में हिंदू संगठन से शांति बनाए रखने की अपील की है और शहरवासियों से अफवाहों से दूर रहने का आह्वान किया गया है।