Rajnath Singh Said Jmm Alliance Completely Immersed In Corruption – Amar Ujala Hindi News Live – Lok Sabha Polls:राजनाथ बोले

0
162


Rajnath Singh said JMM alliance completely immersed in corruption

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में झामुमो की अगुवाई वाला गठबंधन आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा है। उन्होंने कहा कि अत्याचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। रक्षा मंत्री ने झारखंड में चुनावी रैलियों के दौरान विपक्षी नेताओं को घेरा और उन पर सियासी फायदे के आरक्षण पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने एकदम चुनौतीपूर्ण अंदाज में कहा कि किसी माई के लाल में दम नहीं है जो देश से आरक्षण हटा सके।

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में रैली को संबोधित करने पहुंचे राजनाथ ने ईडी-आयकर के छापों में करोड़ों रुपये बरामद होने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों ने यह रकम गरीब जनता का खून चूसकर एकत्र की है। उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से अपील की, इस चुनाव में आप इनकी लूट का बदला लीजिए। इन्हें अपने वोटों के जरिये सजा दीजिए। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी और दुमका से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में रैली को संबोधित करने पहुंचे राजनाथ ने ईडी-आयकर के छापों में करोड़ों रुपये बरामद होने का जिक्र किया। एजेंसी

आदिवासियों के सम्मान को पहुंचाई गई चोट : केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी एवं मनमोहन सिंह तक तमाम प्रधानमंत्री गरीबी हटाने का राग अलापते रहे, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने झामुमो-कांग्रेस की झारखंड सरकार पर आदिवासियों के स्वाभिमान और सम्मान को चोट पहुंचाने का आरोप भी लगाया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here