Rajasthan Weather Forecast Update Today Western Disturbance Active In Rajasthan – Amar Ujala Hindi News Live

0
3


Rajasthan Weather Forecast Update Today Western disturbance active in Rajasthan

बारिश का अलर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज राजस्थान में फिर से मौसम बदलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर और हनुमानगढ़ में अगले 48 घंटों के दौरान हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है। 

Trending Videos

इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के राजस्थान पार करने के बाद यहां तापमान में भी गिरावट आएगी। इसमें अभी 2 से 3 दिन का समय लगेगा।

राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई है, लेकिन हवा में आर्द्रता की मात्रा 85 से 90 प्रतिशत के बीच है जो वर्षा होने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने पूर्व में ही 21 व 22 जनवरी को प्रदेश में बारिश की संभावना का पूर्वानुमान जारी कर दिया था। 

बीते 24 घंटों में तापमान की स्थिति

बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। चित्तौड़गढ़ सबसे गर्म व फतेहपुर सबसे ठंडा रहा। चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं फतेहपुर में निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

प्रदेश के अन्य शहरों के तापमान की बात करें तो अजमेर में अधिकतम तापमान 26.9 व न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा। अलवर में अधिकतम तापमान 24.4 व न्यूनतम 11.4 डिग्री रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 26.4 व न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रहा। पिलानी में अधिकतम तापमान 26.6 व न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा। सीकर में अधिकतम 24 डिग्री व न्यूनतम 9 डिग्री, चूरू में अधिकतम 25.2 व न्यूनतम 7.3 डिग्री दर्ज किया गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here