चांदीपुरा वायरस का प्रकोप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डूंगरपुर में जो बच्चा चांदीपुरा पॉजिटिव पाया गया है, उसको उल्टी, दस्त और घबराहट की शिकायत थी। 18 जुलाई को दो बच्चों के सैंपल जांच के लिए पुणे की लैब में भेजे गए थे, जिसके बाद जो रिपोर्ट आयी उसमें एक तीन साल का बच्चा चांदीपुरा वायरस से पॉजिटिव मिला है। फिलहाल बच्चे को आइसोलेशन में रखकर ट्रीटमेंट किया जा रहा है। पूरे राजस्थान के जिलों में इस तरह के संदिग्ध लक्षण वाले बच्चों के सैंपल लेने के निर्देश दिये गए है।
Trending Videos
कैसे फैलता है ये वायरस
चांदीपुरा वायरस छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है, जो सैंडफ्लाई मक्खी के जरिये फैलता है। जिसके बाद बच्चे में उल्टी, दस्त, बुखार जैसे लक्षण आना शुरू हो जाते है। इस वायरस में मृत्यु दर 85 फीसदी है।
चांदीपुरा वायरस से 6 बच्चों की हो चुकी है मौत
बच्चों में फैलने वाले चांदीपुरा वायरस का प्रकोप अब राजस्थान में भी बढ़ने लगा है। इस वायरस के कारण गुजरात और चांदीपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों 6 बच्चों की मौत हुई है। इसके बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।