Rajasthan News: Results Of Various Recruitment Examinations Will Be Released Before June 22, Countdown Begins – Amar Ujala Hindi News Live

0
77


Rajasthan News: Results of various recruitment examinations will be released before June 22, countdown begins

राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठे 4.61 लाख अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि 22 जून से पहले सभी लंबित भर्तियों के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि “हमारे पास बड़ी संख्या में उम्मीदवार हैं जो अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उनकी चिंता को समझते हुए, बोर्ड ने परिणाम जारी करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है।”

परिणाम जारी करने की घोषणा के बाद उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों ने बोर्ड की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि परिणाम सकारात्मक होंगे। 

इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम होंगे जारी

सूचना सहायक- अभ्यर्थी 79,382, संगणक- अभ्यर्थी  85,471, सीएचओ- अभ्यर्थी 70,514, जूनियर अकाउंटेंट, तहसील राजस्व लेखाकार- अभ्यर्थी 1,35,085, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर- अभ्यर्थी 46,065।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here