Rajasthan News: More Than 12 Students Fell Ill Due To Gas Leak In A Coaching Institute In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live

0
18


Rajasthan News: More than 12 students fell ill due to gas leak in a coaching institute in Jaipur

कोचिंग के बाहर मची भगदड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जयपुर के गोपालपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में रविवार शाम दुर्गंध से भरी गैस रिसाव के बाद 12 से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान पांच छात्राओं और दो छात्रों को पास के अस्पताल और दो अन्य छात्रों को मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Trending Videos

रविवार शाम करीब 6:45 बजे कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के दौरान अचानक एक अजीब बदबू फैल गई। बदबू इतनी तेज थी कि छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ छात्रों को चक्कर आने लगे। कोचिंग क्लास में खिड़कियां बंद होने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई।

तत्काल इलाज मिलने से नहीं हुआ नुकसान

कोचिंग प्रबंधन ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर प्रभावित छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस जांच जारी

महेश नगर थानाधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि कोचिंग सेंटर की इमारत में गैस पाइपलाइन या शॉर्ट सर्किट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दुर्गंध का स्रोत क्या था। पुलिस और प्रशासन ने घटना के बाद कोचिंग सेंटर का निरीक्षण शुरू कर दिया है। साथ ही, छात्रों और उनके परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है।

छात्रों बोले

प्रारंभिक पूछताछ में छात्रों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान अचानक दुर्गंध आई, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और वे बेहोश हो गए।







Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here