![Rajasthan News : भांकरोटा अग्निकांड मामले में आज हाई कोर्ट करेगा सुनवाई, अधिकारियों को देना होगा जवाब Rajasthan News: High Court will hear the Bhankrota fire case today, officials will have to answer](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2025/01/10/rajasathana_a7d5f171f98ef033dad81602a3e334ac.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=65)
राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर आज राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस एम.एन. श्रीवास्तव की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। यह मामला हाईकोर्ट द्वारा स्वयं प्रेषित प्रसंज्ञान के तहत उठाया गया था। इसके चलते भारत सरकार, पेट्रोलियम विभाग और राजस्थान सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए थे। आज सभी अधिकारी कोर्ट में पेश होकर नोटिस का जवाब देंगे।
Trending Videos