Rajasthan News Gold Prices Tarrif War Market Impact All You Need To Know – Amar Ujala Hindi News Live

0
9


Rajasthan News Gold Prices Tarrif War Market Impact All You Need to Know

सोने की कीमतों में उछाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोने की कीमतों में चममाहट के आगे राजधानी जयपुर में सराफा कारोबार की चमक फीकी पड़ गई है। सोने की कीमतें नए हाई की तरफ बढ़ रही है। हालांकि शनिवार को जयपुर में सोने की कीमतों में तेज गिरावट आई है। प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 1740 रुपए टूट गई। शुक्रवार को जहां सोने के भाव 88400 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

Trending Videos

वहीं शनिवार को यह 87,100 रह गए। लेकिन सराफा कारोबारियों का कहना है कि यह गिरावट शॉर्ट टर्म है, जो मुनाफा वसूली के चलते आई है। आने वाले दिनों में सोना 90 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक का नया रिकॉर्ड बना सकता है। 

सर्राफा कारोबार भीम सिंह का कहना है कि सोने की बढ़ती कीमतों के चलते सराफा कारोबार बिल्कुल ठप हो गया है। उनका कहना कि अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के कारण बाजार में अनिश्चितता फैल गई है जिसका असर सराफा कारोबार पर भी पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने जो टैरिफ वार शुरू किया है उसका असर शेयर बाजार पर पड़ रहा है जिससे सोने की कीमतों में तेज उछाल आया है।

बाजार पड़ा मंदा

भीम सिंह का कहना है कि सोने की कीमतों में तेजी के चलते सावों के बीते एक महीने में सावों में भी खरीद नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें एक महीने में 9 से 10 हजार रुपए बढ़ गई है जो कि पूरे साल भर में नहीं बढ़ता है। इसका असर यह हुआ कि वैवाहिक सीजन में ग्राहक रुक गए, या जिनको 100 ग्राम सोना खरीदना था वे 50-60 ग्राम पर ही रुक

गए।

एक्सपर्ट बोले 2 महीने में नया रिकॉर्ड बना सकता है 

बड़ी चौपड़ सराफा कमेटी के मंत्री अश्विनी तिवाड़ी का कहना है कि इस समय भारतीय रुपए का मूल्य तेजी से गिर रहा है। इसे देखते हुए सोना आने वाले समय में 90 हजार के नए रिकॉर्ड बना सकता है। चांदी की बात करें तो पिछले त्योहारी सीजन में चांदी रिकॉर्ड 1 लाख रुपए को भी क्रॉस कर गई थी। शनिवार को जयपुर के बाजार में चांदी के भाव 98, 400 रुपए प्रति किलो रहे। लेकिन आने वाले दिनों में चांदी भी एक लाख को क्रॉस कर सकती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here