Rajasthan News: Domestic Gas Cylinder Will Be Available In Rajasthan For Rs 450 From September 1 – Amar Ujala Hindi News Live

0
29


Rajasthan News: Domestic gas cylinder will be available in Rajasthan for Rs 450 from September 1

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में मिलेगा सस्ता सिलेंडर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को एक सितंबर से घेरलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। प्रदेश में 68 लाख परिवार एनएफएसए के दायरे में आते हैं। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शनधारी इस दायरे में आते हैं। इनमें से बीपीएल तथा उज्ज्वला कनेक्शन धारियों को पहले से ही इस योजना का लाभ मिल रहा है। इन 68 लाख अतिरिक्त परिवारों को 450 रुपये में सिलेंडर देने पर प्रदेश सरकार के वित्तीय कोष पर करीब 200 करोड़ रुपये सालाना भार आएगा।

Trending Videos

सब्सिडी सीधे बैंक खाते में

सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को पूरा पैसा देना होगा। इसके बदले में सब्सिडी की राशि राज्य सरकार की ओर से उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। एलपीजी गैस कंपनियों के मार्फत सभी गैस उपभोक्ताओं के बैंक खाते सरकार के पास उपलब्ध हैं। 

68 लाख एनएफएसए उपभोक्ताओं को फायदा

गौरतलब है कि राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के 1 करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं, इसके अलावा उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शन के करीब 70 लाख परिवार हैं, जिन्हें पहले से ही 450 का सिलेंडर दिया जा रहा है, लेकिन अब 450 की कीमत का सिलेंडर नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट में शामिल परिवारों को भी मिलेगा, जिनकी संख्या 68 लाख हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here