Rajasthan News: Chemical Tanker Caught Fire On Jaipur-delhi Highway – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Rajasthan News: Chemical tanker caught fire on Jaipur-Delhi highway

हाईवे में जला टैंकर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जयपुर, कोटपूतली के पनियाला इलाके में हाईवे पर केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा करते समय टैंकर में स्पार्किंग की वजह से आग लग गई। आग से टैंकर जलाकर खाक हो गया। दो क्रेन भी आग की चपेट में आ गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को रुकवाया और दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया। 

Trending Videos

बताया जा रहा है कि बेंजीन केमिकल से भरा टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। पनियाला इलाके में पहुंचने पर टैंकर चालक को झपकी आने पर टैंकर अनियंत्रित हो गया और हाईवे किनारे बने नाले पर जा गिरा। टैंकर चालक ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन स्पार्किंग की वजह से टैंकर ने आग पकड़ ली। 

आग की भयावहता इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में आग ने टैंकर और क्रेन को अपनी चपेट में ले लिया। आग से टैंकर धूं धूं कर जल उठा। एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाइवे पर ट्रैफिक को एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया। साथ ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो ने घटनास्थल के आस पास रिहायशी मकानों में सो रहे लोगों को जगाकर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए बोला। मौके पर पहुंची आधा दर्जन से अधिक दमकलों की सहायता से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और ट्रैफिक सुचारू कर दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here