Rajasthan Mnit Student Commits Suicide By Jumping From Roof In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Rajasthan MNIT student commits suicide by jumping from roof in Jaipur

आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में पढ़ रही 21 वर्षीय छात्रा दिव्या राज मेघवाल ने रविवार रात हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। दिव्या बी. आर्क (आर्किटेक्चर) प्रथम वर्ष की छात्रा थी और विनोदिनी हॉस्टल में रह रही थी।

Trending Videos

बता दें कि रात करीब 9:50 बजे दिव्या ने हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगाई। तेज धमाके की आवाज सुनकर हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राएं और स्टॉफ तुरंत मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में दिव्या को जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिला सुसाइड नोट

पुलिस को दिव्या के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था, गलती मेरी है। मैं दुनिया में नहीं जी सकती। सबसे ज्यादा खुश मैं या तो बचपन में थी या सपनों में। दिव्या ने अपनी बहन को संबोधित करते हुए लिखा, मुझे माफ कर देना। मालवीय नगर थाना पुलिस और ACP आदित्य पूनिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने दिव्या के मोबाइल फोन और अन्य सामान को जांच के लिए जब्त कर लिया है। FSL टीम ने सोमवार सुबह मौके से सबूत जुटाए।

दिव्या पाली जिले के देसूरी की निवासी थी। उनके पिता खंगाराम मेघवाल पूर्व सरपंच हैं और मां सरकारी टीचर हैं। दिव्या ने जुलाई 2024 में MNIT में दाखिला लिया था। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राएं सदमे में हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए दिव्या के सहपाठियों और स्टॉफ से पूछताछ कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here