तीसरी पीढ़ी के साथ किया मतदान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सिरोही में आबूरोड के बाकलीवाल परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। परिवार के मुखिया रामप्रताप बाकलीवाल ने आजादी के बाद पहली बार हुए आम चुनाव का 1951-52 में भी मतदान में हिस्सा लिया था।
शुक्रवार को अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी परिलक्ष्य के साथ जिसको भी पहली बार मतदान का अधिकार मिला है, वोटिंग कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया। बाकलीवाल ने नए युवा मतदाताओं की मतदान में अरुचि को चिंताजनक मानते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही साल 1947 के आजादी के समय को याद करते हुए युवाओं से कहा कि यह आजादी बहुत बड़े बलिदान के बाद प्राप्त हुई है। मतदान को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए राष्ट्र के निर्माण में बड़े जोर से उत्साह एवं उमंग के साथ हिस्सा लेना चाहिए।