Rajasthan Assembly: Congress Mlas Stage Sit-in Against Suspension, Demand Apology From Avinash Gehlot – Amar Ujala Hindi News Live

0
2


Rajasthan Assembly: Congress MLAs Stage Sit-In Against Suspension, Demand Apology from Avinash Gehlot

विधानसभा में धरने पर बैठे कांग्रेसी विधायक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष समेत छह विधायकों के निलंबन के विरोध में पार्टी विधायक सदन के भीतर धरने पर बैठ गए। रात भर से धरने पर बैठे विधायकों की मांग है कि गहलोत अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें।

Trending Videos

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया और सदन के भीतर धरने पर बैठ गए। कांग्रेस विधायकों की मांग है कि मंत्री अविनाश गहलोत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगें। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों के निलंबन को भी कांग्रेस ने गैर-लोकतांत्रिक करार दिया है।

विधानसभा में कल दोपहर से शुरू हुआ गतिरोध जारी है। मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद भरपूर हंगामे और विधायकों के निलंबन के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में धरना दे दिया। विधायक रात भर सदन में धरने पर बैठे रहे और यहीं गद्दे लगवाकर विरोध स्वरूप भजन गाना शुरू कर दिया। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि 22 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक मंत्री माफी नहीं मांगते और निलंबित विधायकों की सदस्यता बहाल नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि विधानसभा की गरिमा बनाए रखना सभी विधायकों की जिम्मेदारी है और अनुशासनहीनता के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि कल विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा था कि 2023-24 के बजट में भी ‘आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।’ जिसे लेकर कांग्रेसी नाराज हो गए और सदन में हंगामा हो गया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here