Rajasthan: A Truck Loaded With Cylinders Ran Along With The Vice President’s Convoy – Amar Ujala Hindi News Live

0
15


Rajasthan: A truck loaded with cylinders ran along with the Vice President's convoy

वीआईपी काफिले वाली लेन में घुसा ट्रक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जयपुर में बुधवार को वीआईपी सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिलों के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।

Trending Videos

पहली घटना: सीएम के काफिले में टैक्सी का आना 

दोपहर तीन बजे अक्षयपात्र सर्किल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी। एएसआई सुरेंद्र सिंह की जान चली गई। एएसआई सुरेंद्र सिंह को सिर पर गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। टैक्सी ने सुरेंद्र सिंह को टक्कर मारने के बाद काफिले की दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। हादसे में एसीपी अमीर हसन, बलवान सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हुए।

दूसरी घटना: उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक

शाम 4:11 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एयरपोर्ट लौट रहे थे, जब उनके काफिले के बीच सिलिंडरों से भरा एक ट्रक घुस गया। ट्रक सीतापुरा से उपराष्ट्रपति के काफिले के साथ-साथ चल रहा था। चौराहे के पास मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभालते हुए ट्रक को रामनगरिया की ओर मोड़ दिया।

कार्यक्रम के लिए आए थे वीआईपी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लघु उद्योग भारती क ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

दो बड़ी घटनाओं ने वीआईपी सुरक्षा की चूक को उजागर कर दिया है। एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत और उपराष्ट्रपति के काफिले में ट्रक का प्रवेश दोनों गंभीर घटनाएं हैं। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम काफिले को टक्कर मारने के मामले में मुकदमा दर्ज

सीएम भजन लाल के काफिले को अक्षयपात्र चौराहे पर बुधवार दोपहर एक टैक्सी कार के टक्कर मारने के मामले में रामनगरिया थाने में मामला दर्ज हुआ है। मामला रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात सीआई धनराज मीणा ने दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी रामनगरिया अरुण कुमार कर रहे है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here