Rahul Gandhi Defaming India Abroad Out Of Frustration: Shivraj Singh Chouhan – Amar Ujala Hindi News Live

0
97


Rahul Gandhi defaming India abroad out of frustration: Shivraj Singh Chouhan

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : एएनआई

विस्तार


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नीत केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। राहुल की अमेरिका में की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को उन पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि राहुल हार की हताशा की वजह से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता पर चुनावों में बार-बार हार की हताशा में विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया।

Trending Videos

भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह इस महीने होने वाली पार्टी की ‘परिवर्तन रैली’ के सिलसिले में एक बैठक में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि केवल एक कुंठित व्यक्ति ही देश को बदनाम कर सकता है। ऐसा व्यक्ति ही विदेशों में देश की छवि खराब कर सकता है। अब वह न केवल सरकार बल्कि निर्वाचन आयोग पर भी सवाल उठा रहे हैं।

अपने ही देश की दूसरे देश में आलोचना करना देशभक्ति का काम नहीं

उन्होंने यहां भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि अपने ही देश की दूसरे देश में आलोचना करना देशभक्ति का काम नहीं हो सकता। राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं और यह जिम्मेदारी का पद होता है। जब नरसिम्हा राव देश के प्रधानमंत्री थे तो अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे। अटल जी ने विदेश में देश का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन राहुल गांधी देश को बदनाम करने के अलावा और कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि लगातार हार के कारण राहुल निराश व हताश हैं और अपनी हताशा विदेश में निकाल रहे हैं। 

राहुल ने क्या कहा था?

राहुल गांधी वर्तमान में अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। शनिवार से शुरू हुई उनकी यात्रा का पहला पड़ाव डलास था और वह सोमवार को वाशिंगटन पहुंचे। अमेरिका के प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय और वाशिंगटन के वर्जीनिया के हर्नडॉन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं कराए गए। उन्होंने कहा कि मैं इसे स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता हूं। मैं इसे काफी हद तक नियंत्रित चुनाव मानता हूं। निर्वाचन आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे। पूरा प्रचार अभियान ऐसे बनाया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में अपना एजेंडा चला सकें।

सोरेन सरकार को घेरा 

इस बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला करते हुए शिवराज ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम स्तर पर पहुंच गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है और झारखंड में हो रहा जनसांख्यिकीय परिवर्तन भयावह है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पिछले पांच साल में अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। इसने महिलाओं को 2,000 रुपये ‘चूल्हा खर्च’ (खाना पकाने की लागत) देने का वादा किया था। अब चुनाव से पहले सरकार केवल वोट के लिए 1,000 रुपये दे रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here