Quake Of 4 Magntiude Hits Delhi Strong Tremors Rock Ncr Pm Modi Reacts Know All About It – Amar Ujala Hindi News Live

0
9


Quake of 4 magntiude hits Delhi strong tremors rock NCR PM Modi Reacts Know all about it

Earthquake
– फोटो : X/@NCS_Earthquake

विस्तार


दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को सुबह पांच बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि डरे सहमे लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। कई लोग गहरी नींद से जाग गए। हालांकि, अब तक इससे किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

Trending Videos

 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बतायाकि भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में था और सुबह 5:36 बजे यह पांच किलोमीटर की गहराई में आया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था।

Image

मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की जाती है। इसके साथ ही संभावित झटकों के प्रति भी सतर्क रहने की जरूरत है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।’

Image





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here