Pushpa 2 Man Vandalized Theatre With His Friend For Not Screening Allu Arjun Rashmika Mandanna Film – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


Pushpa 2 man vandalized theatre with his friend for not screening allu arjun rashmika mandanna film

पुष्पा 2: द रूल
– फोटो : यूट्यूब

विस्तार


तेलंगाना में मंचेरियल जिले के चेन्नूर शहर में स्थानीय पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके साथियों के खिलाफ थिएटर में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, शख्स और उसके साथी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ देखने के लिए एक थिएटर में पहुंचे लेकिन वहां फिल्म नहीं लगी हुई थी। इसी पर सभी ने अपना आपा खो दिया और थिएटर में तोड़फोड़ के साथ ही उसके मालिक को भी धमकी दे डाली। 

Trending Videos

थिएटर में तोड़फोड़ और मालिक को दी धमकी

समूह ने कथित तौर पर थिएटर की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए और मुख्य आरोपी बज्जुरी विनय ने मालिक राजमल्ला गौड़ को धमकी दी कि अगर अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया गया तो वह उन्हें जान से मार देगा। इसके बाद, गौड़ ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

फिल्म को मिला दर्शकों का प्यार 

मैत्री मूवी मेकर्स की ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की बहुप्रतीक्षित हिट ‘पुष्पा: द राइज’ की अगली कड़ी है। ‘पुष्पा: द राइज’ ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी जब कोविड-19 महामारी के दौरान कई सिनेमाघर बंद थे। ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने चार्टबस्टर साउंडट्रैक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले देवी श्री प्रसाद ने सीक्वल के लिए भी संगीत तैयार किया है।

‘पुष्पा 2’ से जुड़ी एक और दुखद घटना 

इसके अलावा, पैन-इंडिया फिल्म से एक और दुखद खबर जुड़ी है। बुधवार रात हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। भगदड़ की स्थिति अल्लू अर्जुन के अचानक उस स्थान पर जाने के कारण उत्पन्न हुई। वहीं, निर्माताओं ने एक बयान जारी कर महिला के परिवार को सहायता का वादा किया है। इसके अलावा अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज किया गया है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here