भीषण गर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। समराला 47.2 डिग्री के साथ देश में सबसे गर्म रहा। इससे पहले वर्ष 1958 में 17 जून को लुधियाना में पारा 47.9 डिग्री दर्ज किया गया था, जो ऑल टाइम रिकॉर्ड है। रविवार को 1958 के बाद जून में पारा 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया। सूबे के प्रमुख शहर अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, हलवारा, बठिंडा व गुरदासपुर लू की चपेट में है। इस कारण अधिकतम तापमान में रविवार को 0.6 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह सामान्य से 7.2 डिग्री ऊपर पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पंजाब के 17 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला, मोहाली व मालेरकोटला शामिल हैं।
विभाग ने मंगलवार से तीन दिन के लिए लू के साथ-साथ धूलभरी आंधी चलने व बारिश की भी भविष्यवाणी की है। रविवार को अमृतसर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, पटियाला का 45.5, पठानकोट का 46.1, बठिंडा का 46.3, बरनाला का 43.9, फरीदकोट का 45.6, फिरोजपुर का 44.3, जालंधर का 43.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अमृतसर का न्यूनतम तापमान 30.7, लुधियाना का 31.2, पटियाला का 30.6, बठिंडा का 30.5, बरनाला का 28.3, जालंधर का 29.2 डिग्री दर्ज किया गया।
नए पश्चिमी विक्षोभ से हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है जो मंगलवार रात से सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 19 से 21 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
देश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर तापमान
- नूंह 46.6
- कैथल 46.1
- वाराणसी 46.0
- इलाहाबाद 46.0
- पानीपत 45.1
- अंबाला 44.6
- दिल्ली 44.6
- जयपुर 42.7