धरनास्थल पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
विश्व हिंदू परिषद नंगल इकाई के अध्यक्ष विकास बग्गा की हत्या के विरोध में रविवार को शहर वासियों के साथ धरने पर बैठे विकास बग्गा के परिजनों से मिलने डीजीपी पंजाब निलंबरी जदगले, एसडीएम नंगल अनमजोत कौर व एडीएसी रूपनगर पूजा स्याल, एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना भी पंहुचे। यहां उन्होंने परिवार को ढ़ाढस बंधाया और अश्वासन दिया की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पंहुचाया जाएगा और कड़ी कारवाई अमल में लाई जाएगी।
पत्रकारों से बात करते हुए एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने कहा कि पहले शंका जताई जा रही थी कि विकास बग्गा की हत्या किसी तेजधार हथियार से की हो लेकिन फोरेंसक टीम की जांच में पाया गया कि हत्या गोली लगने से हुई है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कारवाई की जाएगी और उन सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगी जिसका भी इस हत्या में हाथ होगा।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की साफ तस्वीरें उन्हें मिली है और जनता से भी सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों को वायरल कर आरोपियों की जानकारी देने के लिए सहयोग मांगा गया है और जो भी आरोपियों के बारे में जानकारी देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा।