Punjab: Robbed Liquor Shop After Injuring Employee With Sharp Weapons – Amar Ujala Hindi News Live

0
27


Punjab: Robbed liquor shop after injuring employee with sharp weapons

Crime Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बठिंडा में पंजाब-हरियाणा की सीमा से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव कमालू में शनिवार शाम को दो लुटेरों ने शराब ठेके के कर्मी को तेजधार हथियाराें से घायल कर गल्ला लूटकर फरार हो गए।

Trending Videos

लहूलुहान हालत में गंभीर रूप से घायल कारिंदे को उपचार के लिए बठिंडा एम्स में दाखिल करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना रामा मंडी पुलिस व डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है

जानकारी के अनुसार रामा मंंडी के गांव कमालू में मल्होत्रा ग्रुप के एक शराब ठेके पर शनिवार शाम मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवक आए। उन्होंने अचानक ठेके के कर्मी दीपक कुमार उर्फ दीपू पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल करने के बाद वे पैसों वाला गल्ला उठाकर भाग गए। गल्ले में कितने पैसे थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

एसएसपी अमनीत कोंडल का कहना था कि गांव नथेहा में हुई लूट मामले में अभी तक पुलिस के पास किसी ने भी अपना बयान दर्ज नहीं करवाया था। वहीं गांव कमालू में हुई लूट मामले की जांच के लिए पुलिस टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here