Punjab Police Asi Arrested To Take Bribe Of Rs 5 Thousand – Amar Ujala Hindi News Live

0
34


Punjab police ASI arrested to take bribe of rs 5 thousand

विजिलेंस टीम की हिरासत में आरोपी एएसआई।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब में एक बार फिर से खाकी पर दाग लगा है। पंजाब पुलिस का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) 5 हजार रुपये रिश्वत लेता गिरफ्तार हुआ है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हनी ट्रैप नेटवर्क का धंधा चलाने का भी आरोप लगे हैं। आरोपी एएसआई राज कुमार तरनतारन पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर तैनात है। 

Trending Videos

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत तरनतारन जिले के गांव मुरादपुर निवासी राज करन ने दी थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि एएसआई ने उसका मोबाइल फोन वापस करने और शिकायतकर्ता के करीबी साथी को फर्जी एनडीपीएस केस से बचाने के बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। विजिलेंस ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। मंगलवार को आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। 

जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी पुलिसकर्मी ‘हनी ट्रैप नेटवर्क’ का हिस्सा था, जिसमें महिलाएं समेत अन्य पुलिस अधिकारी और निजी व्यक्ति शामिल हैं। आरोपी अपनी साथी महिलाओं के सहयोग से अनजान व्यक्तियों को बहलाकर-फुसलाकर होटलों में ले जाने के लिए मजबूर करता था और बाद में खुद अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलता था।

 इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here