07:41 AM, 15-Oct-2024
48,861 उम्मीदवार हो चुके हैं चयनित
राज्य में कुल 13,225 पंचायतें हैं। सरपंच के लिए 3,798 व पंच के पद के लिए 48,861 उम्मीदवारों को पहले ही सर्वसम्मति से चुना जा चुका है। 28 ग्राम पंचायतों के चुनाव रद्द किए गए हैं। वहीं, एक पर रोक लगा दी गई है। इस तरह अब 9,398 ग्राम पंचायतों के लिए मंगलवार को वोट पड़ेंगे।
07:34 AM, 15-Oct-2024
Punjab Panchayat Election 2024 Live: आज चुनी जाएंगी पंजाब की 9,398 पंचायतें, आठ बजे से शुरू होगा मतदान
पंजाब की 9,398 पंचायतों में सरपंच व पंच के पदों के लिए मंगलवार सुबह 8 से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद देर शाम नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान के लिए चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारी सोमवार को संबंधित सामग्री के साथ अपने बूथों पर पहुंच गए हैं।