Punjab Mausam 48.5 Degree Temperature Recorded – Amar Ujala Hindi News Live

0
71


Punjab mausam 48.5 degree temperature recorded

पंजाब में गर्मी का प्रकोप
– फोटो : संवाद

विस्तार


नौतपा में तो वैसे भी प्रचंड गर्मी पड़ती है। पारा जितनी गर्मी रिकॉर्ड करता है, वास्तव में उससे ज्यादा गर्मी महसूस होती है। इस बार तो सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। पंजाब में तापमान ने सोमवार व मंगलवार को अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इसके बाद बुधवार को पारा 48.5 डिग्री दर्ज किया गया। लू के प्रकोप के चलते अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह सामान्य से 5.8 डिग्री अधिक हो गया है।

बुधवार को लुधियाना, बठिंडा, अमृतसर, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, हलवारा व फरीदकोट लू की चपेट में रहे। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए ऑरेंज व 1 जून के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पंजाब में कई जगहों पर भीषण गर्मी जारी रहेगी और रात के तापमान में भी राहत नहीं मिलेगी। वहीं, कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होने की संभावना है। 

विभाग के मुताबिक बारिश से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। इससे गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here