{“_id”:”6730d35e2e587459420c85be”,”slug”:”punjab-fire-broke-out-under-the-coach-due-to-brake-jam-in-ajmer-amritsar-express-major-accident-averted-2024-11-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस में ब्रेक जाम होने से कोच के नीचे लगी आग, बड़ा हादसा बचा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्टेशन मास्टर ने ट्रेन रुकवाकर आग बुझवाई। इससे बड़े हादसे से बचाव हो गया। ट्रेन काफी देर तक खड़ी रही।
ट्रेन के नीचे लगी आग बुझाते कर्मचारी। – फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब में अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस (19611) में लुधियाना से जालंधर आते समय गोराया-फगवाड़ा के बीच बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार 19611 (अप) लुधियाना से जालंधर जा रही थी तभी S4 कोच की ब्रेक जाम होने से कोच के नीचे आग लग गई। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया।
आग लगने के बाद सूचना स्टेशन मास्टर मौली संदीप कुमार ने एसपीएल 81 को दी। इस दौरान रेड सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रोका गया और कोच में फायर सिलिंडर की मदद से ट्रेन के नीचे लगी आग को बुझाया गया। गनीमत रही कि हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ। काफी देर ट्रेन रोकेने के बाद रवाना की गई।