Punjab Exit poll 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब में मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव का शोर थम गया। पंजाब में इस बार चौकोना मुकाबला है। आमतौर पर यहां कांग्रेस और अकाली दल-भाजपा के बीच टक्कर होती थी, लेकिन 2014 में आप की एंट्री के साथ मुकाबला तिकोना हो गया। इस बार अकाली दल और भाजपा अलग अलग लड़ रहे हैं ऐसे में मुकाबला चौकोना हो गया है। भाजपा पहली बार पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
पंजाब में 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। पंजाब में इस बार प्रमुख रूप से चार दलों के 52 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, लेकिन कई सीटों पर बहुकोणीय होने के चलते मुकाबला रोचक बना हुआ है।