Punjab: Eight Year Old Child Hanged Himself Due To Fear Of Scolding – Amar Ujala Hindi News Live

0
75


Punjab: Eight year old child hanged himself due to fear of scolding

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब के फिरोजपुर में मोबाइल टूटने पर डांट न पड़े, इसी डर के चलते चौथी कक्षा के आठ वर्षीय बच्चे ने वाटर बाॅक्स के कमरे में पाइप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बच्चे का लटका हुआ शव गुरुहरसहाए से सटे गांव विरक खुर्द करकांदी से मिला है। बच्चे की पहचान अराइयां वाला निवासी कर्ण के तौर पर हुई है।

गुरुहरसहाए के डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि उन्हें गांव विरक खुर्द करकांदी स्थित वाटर बॉक्स के कमरे में बच्चे का शव मिला। आशंका जताई जा रही थी कि किसी ने बच्चे की हत्या कर शव यहां लटका दिया है, लेकिन बच्चा भी गांव विरक खुर्द करकांदी का नहीं था। बच्चे की पहचान के लिए पुलिस व लोगों ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। तब पता चला कि बच्चा गांव अराइयां वाला का रहने वाला है और उसका नाम कर्ण है।

डीएसपी ने बताया कि जब बच्चे के अभिभावकों से बातचीत की तो पता चला कि बच्चा चौथी कक्षा में पढ़ता है। बच्चे से मोबाइल टूट गया था। बच्चा भयभीत हो गया था कि उसे घर से बहुत डांट पड़ेगी। इसी के चलते बच्चा गांव विरक खुर्द करकांदी पहुंचा और वाटर बॉक्स के कमरे में लगे पाइप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here