Punjab Chief Secretary Kap Sinha Visit Amritsar Paid Obeisance At Darbar Sahib And Durgyana Temple – Amar Ujala Hindi News Live

0
17


Punjab Chief Secretary KAP Sinha visit amritsar paid obeisance at Darbar Sahib and Durgyana Temple

दरबार साहिब में नतमस्तक हुए नए मुख्य सचिव केएपी सिन्हा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


पंजाब के नए मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने रविवार को अमृतसर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) और दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका। दरबार साहिब में श्रद्धा अर्पित करने के बाद मुख्य सचिव सिन्हा ने पवित्र स्थल की परिक्रमा की और गुरबानी का इलाही कीर्तन सुना। इसके बाद उन्हें शिरोमणि कमेटी द्वारा सूचना कार्यालय में सम्मानित किया गया। दुर्ग्याणा मंदिर में नतमस्तक होने के बाद मंदिर कमेटी की तरफ से भी मुख्य सचिव का सम्मान किया गया।

Trending Videos

मुख्य सचिव  सिन्हा ने कहा कि नए पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद वह आभार व्यक्त करने और राज्य की जनता की सेवा करने के लिए गुरु घर से आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने परमात्मा से यह आशीर्वाद मांगा है कि वे पंजाब के लोगों की ईमानदारी और समर्पण भावना के साथ सेवा कर सकें। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी, एसडीएम मनकंवल सिंह चहल और डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर भी उपस्थित थे। 

बता दें कि नए मुख्य सचिव केएपी सिन्हा प्रिंसिपल सेक्रेटरी कार्मिक, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन और विजिलेंस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी का कार्यभार भी संभालेंगे। आईएएस अनुराग वर्मा को मुख्य सचिव के पद से हटाकर राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी और जल संरक्षण का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने 10 अक्तूबर को पदभार संभाला था। इसके बाद वह पहली बार अमृतसर पहुंचे हैं।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here