Punjab Bye Election 2024 Live Voting Percentage Four Assembly Seat Dera Baba Nanak And Chabbewal News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
4


06:31 AM, 20-Nov-2024

तीनों पार्टियों के लिए भी अहम है ये चुनाव

प्रदेश की तीनों प्रमुख पार्टियों के लिए चुनाव अहम रहने वाला है। सत्तापक्ष जहां इस चुनाव में अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरी है, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह तलाश रही है। इसी तरह भाजपा चुनाव के जरिये पंजाब में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रही है। इस बार शिरोमणि अकाली दल (शिअद) चुनाव से गायब है। इसलिए चुनाव में शिअद का वोट बैंक निर्णायक साबित हो सकता है। तीनों दल शिअद के वोट बैंक को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

06:05 AM, 20-Nov-2024

दांव पर चार सांसदों की साख

बरनाला, चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा में होने वाले उप चुनाव में चार सांसदों की साख दांव पर है। इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम व विधायक भी इस चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं, जिसके चलते सभी सीटों पर कांटे का मुकाबला है।

 

05:58 AM, 20-Nov-2024

चब्बेवाल में 205 मतदान केंद्र

चब्बेवाल (एससी) विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,59,432 मतदाता हैं। 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 50 संवेदनशील हैं। चुनाव कर्मियों की संख्या 1,044 है। अब तक 60 हजार रुपये की जब्ती की गई है। यहां चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन की 35 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिनमें से 30 शिकायतों का निपटारा किया गया है। कुल 60 हजार रुपये की जब्ती की गई है। यहां वोटों की गिनती रियात एंड बहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में 15 राउंड में होगी।

 

05:54 AM, 20-Nov-2024

डेरा बाबा नानक में 241 मतदान केंद्र

उपचुनाव वाले चार विधानसभा हलकों में से 10-डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,93,376 मतदाता हैं, जिनके लिए 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 61 संवेदनशील हैं। इस क्षेत्र में चुनाव कर्मियों की संख्या 701 है। चुनाव आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन के तहत डेरा बाबा नानक से कुल 19 शिकायत प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 17 का निपटारा कर दिया गया है। इस दौरान चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार अब तक चारों हलके से 25.40 करोड़ रुपये की जब्ती भी की गई है। डेरा बाबा नानक के वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुखजिंदरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, गुरदासपुर में 18 राउंड में होगी।

05:48 AM, 20-Nov-2024

Punjab By Election Voting Live: पंजाब की चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव आज, दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा

पंजाब की चार विधानसभा डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट में आज उपचुनाव है। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पंजाब पुलिस के 6,481 जवान और अधिकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र बलों की 17 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा 3,868 चुनाव कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here