Private Bus Accident Anni In Himachal Anni, Many People Are Feared Dead – Amar Ujala Hindi News Live

0
13


private bus accident Anni in himachal Anni, Many people are feared dead

हिमाचल में आनी में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के उड़े परखच्चे।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से कई लोगों की माैत की आशंका है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस करसोग के आनी जा रही थी। इसी दाैरान l सुबह करीब 11:30 बजे श्वाड-निगान सड़क पर बस शकेलड़ के समीप गहरी खाई में गिर गई। 

Trending Videos

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई । हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के दाैरान बस में 25 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी माैके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।  हादसे के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी माैके पर पहुंची है। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here