Preparations For National Games Await November 24 Gtcc Will Meet Indian Olympic Association Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live

0
14


Preparations for National Games await November 24 GTCC will meet  Indian Olympic Association Uttarakhand News

मंत्री रेखा आर्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए अब 24 नवंबर का इंतजार है, जब गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से नई दिल्ली में मुलाकात करने वाली है। माना जा रहा है कि जीटीसीसी उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे की रिपोर्ट उसी दिन आईओए के सामने रखेगी।

यह रिपोर्ट बताएगी कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर जीटीसीसी कितनी संतुष्ट है। जीटीसीसी की हरी झंडी मिलने के बाद ही उन सभी स्थानों का चयन अंतिम तौर पर मान्य होगा। राज्य का खेल निदेशालय उसी रिपोर्ट के आधार पर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेगा। साथ ही खेलों के आयोजन को भव्य बनाने पर भी काम किया जाएगा। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ जीटीसीसी की 24 नवंबर को बैठक की सूचना मिलने की पुष्टि की है।

मल्टीपर्पज हॉल, वॉटर स्पोर्ट्स का किया निरीक्षण

जीटीसीसी ने बीती 16 से 18 तारीख तक देहरादून, हरिद्वार, शिवपुरी, हल्द्वानी, टिहरी और रुद्रपुर में प्रस्तावित खेलों के स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, वॉटर स्पोर्ट्स आदि का निरीक्षण किया था। इस दौरान कमेटी राज्य अतिथि के तौर पर सड़क मार्ग के अलावा हेलिकॉप्टर से भी खेल स्थानों पर पहुंची थी।

दौरे खत्म होने के बाद उम्मीद थी कि जीटीसीसी दो-तीन में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर देगी। लेकिन अब खेल निदेशालय के सूत्रों का कहना है कि चूंकि जीटीसीसी को आईओए ने गठित किया इसलिए कमेटी उनके सामने ही रिपोर्ट दाखिल करेगी। इसी सिलसिले में दिल्ली में अगली मुलाकात होने वाली है।

23 डीओसी नियुक्त

इस बीच राष्ट्रीय खेलों के 34 गेम्स के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) नियुक्त करने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी तीन डीओसी नियुक्त किए गए। अभी तक 23 डीओसी नियुक्त हो चुके हैं। इनका चयन संबंधित खेल की नेशनल फेडरेशन करती है। उस प्रतिस्पर्धा की तैयारियों में डीओसी की अहम भूमिका रहती है। तैयारियों के निरीक्षण के लिए बृहस्पतिवार को विशेष प्रमुख सचिव, खेल रुद्रपुर का दौरा करेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here