Preparation To Pursue Politics In Amethi, Rae Bareli Through Social Justice – Amar Ujala Hindi News Live

0
94


Preparation to pursue politics in Amethi, Rae Bareli through social justice

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी।
– फोटो : ANI

विस्तार


कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी में सियासी समर जीतने के लिए नई रणनीति अपनाई है। विधानसभा क्षेत्र को सेक्टरवार बांट दिया है। हर न्याय पंचायत में सेक्टर कमेटी कार्य करेगी। संबंधित क्षेत्र की आबादी के हिसाब से वहां सामाजिक समीकरण साधने की तैयारी है। कमेटी में स्थानीय और बाहरी दोनों नेताओं को शामिल किया है। इसके लिए प्रदेशभर से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक नेताओं को बुलाया गया है। खासतौर से जिन इलाके में चुनाव हो चुका है, वहां के शत प्रतिशत नेताओं को यहां लगाया गया है।

रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से गांधी परिवार के खास रहे केएल शर्मा चुनाव मैदान में हैं। इन दोनों क्षेत्रों का चुनाव संचालन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी कर रही हैं। वह सोमवार शाम से रायबरेली में डेरा डाल दी हैं। मंगलवार को विभिन्न संगठनों की बैठक के बाद ताबड़तोड़ ब्लाक कमेटियों की बैठक हुई। यह बैठक देर रात तक चली। इस बीच न्याय पंचायतवार सेक्टर कमेटियां भी गठित कर दी गई हैं। सेक्टर कमेटी में स्थानीय और बाहरी दोनों नेताओं को शामिल किया गया। इसके पीछे रणनीति है कि दोनों नेताओं के होने से संबंधित क्षेत्र की सही सूचना मिल सकेगी। खास बात यह है कि सेक्टर कमेटी के सदस्यों का चयन करते वक्त संबंधित क्षेत्र की आबादी को केंद्र में रखा गया है। जहां अल्पसंख्यक आबादी है, वहां कमेटी के ज्यादातर सदस्य अल्पसंख्यक रखे गए हैं। इसी तरह मौर्य बिरादरी के बीच कार्य करने वाली कमेटी में मौर्य सदस्यों की संख्या अधिक होगी। यह कमेटी कांग्रेस सरकार की उपलब्धयिों के साथ ही संबंधित बिरादरी के लिए किए गए कार्यों से भी अपने क्षेत्र के लोगों को वाकिफ कराएगी। जातिगत जनगणना और संविधान पर संभावित खतरों से भी वाकिफ कराया जाएगा। इस कमेटी में अलग- अलग जिलों की कार्यकारिणी से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के लोगों को शामिल किया गया है।

कांग्रेस चलाएगी सेवा के 100 साल

कांग्रेस अमेठी और रायबरेली में सेवा के 100 साल नाम से नया अभियान चलाने जा रही है। इसकी शुरुआत बुधवार से होने की उम्मीद है। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोती लाल नेहरू, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की ओर से क्षेत्र में किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लिए अलग से टीम गठित की गई है। यह टीम सेक्टर कमेटी के सहयोग से घर-घर पहुंचेगी। पार्टी की ओर से 100 साल सेवा के बदले इस चुनाव में जन समर्थन मांगेगी। यह बताने की कोशिश की जाएगी कि इस इलाके में गांधी परिवार स्वतंत्रता आंदोलन के समय से ही सक्रिय भूमिका निभाता रहा है।

बछरावां से शुरू होगी सभाएं

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी मंगलवार देर रात तक गेस्ट हाउस में रणनीति तैयार करेंगी। वह बुधवार सुबह बछरावां विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरेंगी। करीब 25 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं करेंगी। बृहस्पितवार को सदर विधानसभा में रहेंगी। विधानसभावार नुक्कड़ सभाओं के बाद घर-घर जनसंपर्क करेंगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here