योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने नारों और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ या ‘एक रहिए, नेक रहिए’ हो। अब एक बयान- ‘500 साल पहले जो बाबर ने किया… वही संभल व बांग्लादेश में हो रहा’ को लेकर विपक्ष सीएम योगी पर निशाना साध रहा है। लेकिन सीएम के नारों की गूंज के आगे विपक्ष का हर वार फीका प्रतीत होता है। राजनीतिक जानकार भी उत्तर प्रदेश में हाल ही में नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का निहितार्थ यही नारे मान रहे। वोटों की गोलबंदी में सीएम योगी के नारे रामबाण साबित हुए। आइए जानते हैं सीएम योगी के कुछ चर्चित बयान और नारे-