Police Encounter In Mohali Robbery Gang Kingpin Satpreet Satti Arrested On Other Absconding – Amar Ujala Hindi News Live

0
21


Police Encounter in Mohali Robbery gang kingpin Satpreet Satti arrested on other absconding

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस की टीम।
– फोटो : संवाद

विस्तार


मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया। यह मुठभेड़ अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित झरमल नदी पुल के पास हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतप्रीत सत्ती के तौर पर हुई है।

आरोपी सत्ती लुटेरा गैंग का सरगना है। आरोपी ने कई लुट की वारदातों को अंजाम दिया है। सतप्रीत सत्ती की गैंग में और भी कई बदमाश हैं जो ट्राईसिटी समेत, पंजाब और हरियाणा में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। 

घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने सिंह ने बताया कि दो बदमाश मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। पुलिस को उनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने इनका पीछा किया और डेराबस्सी स्थित अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस एनकाउंटर के दौरान आरोपी सतप्रीत सत्ती को गोली लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा। वहीं, दूसरा आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

वहीं, घायल बदमाश को सरकारी अस्पताल डेराबस्सी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि झरमल नदी के पास जंगल जैसा एरिया है, वहां पर उक्त संदिग्धों की छुपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया तो दोनों बदमाश वहां छुपे हुए थे। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here