Pm Narendra Modi Meets Polish Leaders Discusses Strategic Partnership And Economic Collaboration – Amar Ujala Hindi News Live

0
42


PM Narendra Modi meets polish leaders discusses strategic partnership and economic collaboration

नरेंद्र मोदी, आंद्रेज डूडा
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोलैंड की यात्रा के दौरान गुरुवार को कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं और भारत-पोलैंड संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। सोशल मीडिया मंच एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, वारसॉ में राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलकर खुशी हुई। हमने भारत-पोलैंड संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर शानदार चर्चा की। भारत पोलैंड के साथ अपने गर्मजोशी भरे संबंधों को बहुत महत्व देता है। हम आने वाले समय में दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने की उम्मीद करते हैं। 

Trending Videos

पोलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने आगे लिखा, “मुझे अपने दोस्त प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत में हमने भारत-पोलैंड संबंधों की पूरी समीक्षा की। हम खाद्य प्रसंस्करण, शहरी ढांचा, नवीकरणीय उर्जा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और गहरा करने के लिए विशेष रूप  से उत्सुक हैं।” 

 

प्रधानमंत्री ने वारसॉ में अज्ञात सैनिकों की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और राष्ट्रपति डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज पोलैंड के प्रधानमंत्री टस्क से मिलकर भारत-पोलैंड संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला लिया। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा, सांस्कृतिक सहयोग और लोगों के आपसी संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण, शहरी ढांचा, पानी, ठोस कचरा प्रबंधन, इलेक्ट्रिक वाहन, हरित हाइड्रोजन, नवीकरणीय उर्जा, एआई, खनन और स्वच्छ प्रौद्योगियों जैसे क्षेत्रों में आर्थिक और व्यावसायिक सहयोग के महत्वपूर्ण अवसरों पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डूडा के साथ बेल्वेडर पैलेस में भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्षों जैसे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here