11:48 AM, 11-Apr-2024
ऋषिकेश पहुंचे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ऋषिकेश पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाॅप्टर पंडाल के पास उतरा। अब पीएम कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
11:31 AM, 11-Apr-2024
बड़ी संख्या में पहुंचने लगे कार्यकर्ता
रैली शुरू होने में अभी वक्त है, लेकिन कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग पंडाल में पहुंचने लगे हैं। लोग कमल के फूल का कटआऊट लेकर पहुंचे। वहीं, महिलाएं भी कमल के फूल बनी साड़ियां पहनकर पहुंचीं।
10:40 AM, 11-Apr-2024
ऋषिकेश आ रहे हैं तो रूट प्लान देखकर आएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईडीपीएल के हॉकी मैदान में होने वाली चुनावी जनसभा को लेकर पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है। वाहनों की आवाजाही यातायात प्लान के अनुसार ही होगी। पौड़ी और ऋषिकेश शहर से आने वाले वाहन एम्स रोड होते हुए सीमा डेंटल कॉलेज से आगे विस्थापित क्षेत्र में नगर पार्किंग में खड़े होंगे। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहन श्यामपुर पुलिस चौकी होते हुए आईडीपीएल कैनाल गेट से आईडीपीएल फैक्टरी गेट से आगे दाहिनी तरफ लक्कड़घाट पार्किंग में खड़े होंगे। ऋषिकेश नटराज चौक से आने वाले वाहन हरिद्वार बाईपास रोड होते हुए मंसा देवी फाटक से बायें सिटी गेट के अंदर निर्धारित पार्किंग में खड़े होंगे। वीआईपी, प्रेस के वाहनों की पार्किंग सिटी गेट से अंदर सामुदायिक भवन के पास खाली मैदान में कराई गई है। आवश्यकता पड़ने पर नटराज चौक, नेपाली फार्म, श्यामपुर पुलिस चौकी, घाट चौक से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।
10:18 AM, 11-Apr-2024
चार एमआई हेलीकॉप्टर पहुंचे एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही देहरादून एयरपोर्ट पर वायु सेना के चार एमआई 17 हेलीकॉप्टर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट से तीन हेलीकॉप्टर पीएम के साथ रवाना होंगे। एक हेलिकॉप्टर को स्टैंड बाय मोड पर एयरपोर्ट पर ही रखा जाएगा।
10:01 AM, 11-Apr-2024
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे लोग
पीएम मोदी की चुनावी रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों के पहुंचने का सिससिला शुरू हो गया है। वहीं, सभी को चेकिंग के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर एंट्री दी जा रही है।
09:46 AM, 11-Apr-2024
आठ एसपी, 13 एएसपी, 16 सीओ को सुरक्षा की कमान
पीएम मोदी की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था
– फोटो : अमर उजाला
ये भी पढ़ें…CM Dhami Interview: पांचों सीटें जीतेंगे…लोगों को मतदान का इंतजार, सीएम ने बेबाकी से दिए सवालों के जवाब
09:46 AM, 11-Apr-2024
पंडाल में 50 हजार लोगों का बैठने का इंतजाम
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आईडीपीएल हॉकी मैदान में बनाए गए पंडाल में करीब 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। पंडाल वाटरप्रूफ है। हालांकि, भाजपा का जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा है। कार्यक्रम स्थल में 35 डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। पीएम करीब एक घंटे तक चुनावी सभा को संबोधित करेंगें।
09:37 AM, 11-Apr-2024
PM Modi Uttarakhand Visit Live: ऋषिकेश पहुंचे पीएम मोदी, कुछ देर में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित
ये भी पढ़ें…CM Dhami Interview: पांचों सीटें जीतेंगे…लोगों को मतदान का इंतजार, सीएम ने बेबाकी से दिए सवालों के जवाब
लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। इससे पहले वह कुमाऊं के रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। गढ़वाल मंडल में उनका पहला दौरा है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने विशेष तैयारी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम खुद रैली स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।