Pm Modi Us Visit Live: Quad Summit Joe Biden Meeting Address To United Nation Know All About It In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

0
36


09:36 PM, 21-Sep-2024

पीएम मोदी ने कहा कि फिलाडेल्फिया में उतर गया हूं। आज क्वाड शिखर सम्मेलन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। मुझे विश्वास है कि चर्चाएं हमारे रिश्तों को बेहतर बनाने और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में योगदान देंगी। पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय समुदाय ने अमेरिका में अलग पहचान बनाई है और विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव डाला है। उनके साथ बातचीत करना हमेशा आनंददायक होता है। मैं प्रवासी भारतीयों को 22 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात करीब 9:30 बजे संबोधित करूंगा। 

09:04 PM, 21-Sep-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होटल डू पोंट पहुंचे हैं। यहां भी प्रवासी भारतीयों ने उनका स्वागत किया। यहां महिलाओं ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी।  यहां वह क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 

 

08:26 PM, 21-Sep-2024

फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी की। 

 

08:25 PM, 21-Sep-2024

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मैं अपने घर डेलावेयर में प्रधानमंत्री मोदी, अल्बानीज और किशिदा का स्वागत करूंगा। यह नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र के खुले और स्वतंत्र पक्ष का समर्थन करते हैं। साथ ही मेरे और राष्ट्र के मित्र हैं। मैं आशा करता हूं कि शिखर सम्मेलन में हम काफी कुछ हासिल करेंगे। 

 

08:15 PM, 21-Sep-2024


अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी।
– फोटो : ANI

पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर किया प्रवासी भारतीयों का अभिवादन

संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलाडेल्फिया पहुंचे। अपने विमान से बाहर आने के बाद उन्होंने हाथ हिलाकर प्रवासी भारतीयों का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री डेलावेयर में क्वाड के शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन (एसओटीएफ) में भाग लेंगे। कुछ प्रमुख द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

 

07:41 PM, 21-Sep-2024

वार्षिक ‘क्वाड’ शिखर बैठक में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका पहुंच गए हैं। वे यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। उनका विमान फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गया है। 

 

07:03 PM, 21-Sep-2024

फिलाडेल्फिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत को पहुंचे भारतीय प्रवासी

फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर भारतीय प्रवासी पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे हैं। भारतीय प्रवासी डॉ. अविनाश गुप्ता ने कहा कि हम प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। उनके दौरे से भारत-अमेरिका के संबंध मजबूत होंगे। हम पीएम मोदी को सुनना चाहते हैं। एक अन्य प्रवासी भारतीय ने कहा कि हम अमेरिका में मोदी जी के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में रहते हैं। हम मोदी जी के मार्गदर्शन का पालन करके भारत को गौरवान्वित करना चाहते हैं।

 

06:40 PM, 21-Sep-2024


                                                 
                

                                                 
                होटल डू पोंट के बाहर गूंज रहे मोदी-मोदी के नारे
                                                 
                

                                                 
                डेलावेयर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रवासी भारतीय काफी उत्साहित हैं। भारतीयों ने होटल डू पोंट के बाहर मोदी-मोदी के नारे लगाए। प्रवासी भारतीयों का कहना है कि वह पीएम मोदी के आगमन को लेकर उत्साहित हैं। प्रवासी भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
                                                 
                

                                                 
                
                                                 
                

                                                 
                

04:39 PM, 21-Sep-2024

डेलावेयर में कहां रुकेंगे पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में उतरने के बाद डेलावेयर के विलमिंग्टन स्थित होटल डू पोंट पहुंचेंगे। उनके स्वागत को लेकर होटल के बाहर जबरदस्त तैयारियां हैं।

 

03:29 PM, 21-Sep-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे पर बात करते हुए अमेरिका में भारत के राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। विनय क्वात्रा बताया कि किस तरह से पीएम मोदी ने अपनी ईमानदारी और सहजता से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी अपना मुरीद बना लिया था। पढ़ें पूरी खबर





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here