Pm Modi To Jk Cm Omar Abdullah How Leaders Celebrated Diwali 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

0
22


PM Modi to JK CM Omar Abdullah how leaders celebrated Diwali 2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिवाली की शुभकामनाएं देते पीएम मोदी।
– फोटो : एएनआई

विस्तार


दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और उन्हें बधाई थी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर दिवाली की शुभकामनाएं दीं। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने कोलकाता स्थित आवास पर काजी पूजा और दिवाली के अवसर पर पूजा-अर्चना की। 

 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने की पूजा, घर में दीये जलाए

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने अपने परिवार के साथ लक्ष्मी पूजा की और घर में दीये जलाए। तिवार ने कहा, मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। जब भी मैं अपने गांव में होता हूं, हर मंदिर में दीये जलाता हूं। 

उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को दी बधाई

उधर, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को दिवाली की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में लिखा, जो लोग आज दिवाली मना रहे हैं, उन्हें मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। दीपों की रोशनी से हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का संचार हो। अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई की कि यह त्योहार हर घर में शांति और खुशहाली लेकर आएगा। 

संबंधित वीडियो-





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here