Pm Modi Promises Reforms, Stable Policy Regime To Investors – Amar Ujala Hindi News Live – Pm Modi:पीएम मोदी ने निवेशकों से स्थिर नीति व्यवस्था का वादा किया, कहा

0
62


PM Modi promises reforms, stable policy regime to investors

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी
– फोटो : ANI

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनियाभर में इस साल हुए चुनाव में लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया लेकिन भारत में यहां की जनता ने निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी। भारत मं नया मध्यम वर्ग ही देश को चला रहा है। 

Trending Videos

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश सफलता की अनूठी कहानी लिख रहा है और इसके सुधारों का असर अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया की समृद्धि भारत की समृद्धि में निहित है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि अधिक कंपनियां वैश्विक ब्रांड बनें और देश हर क्षेत्र में अग्रणी बने।

वहीं निवेशकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सुविधा, सुधार, एक स्थिर नीति व्यवस्था और उच्च विकास का वादा किया। इसके बदले मेंनिवेशकों से नवाचार, प्रदर्शन, सकारात्मक व्यवधान और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए कहा। प्रधानमंत्री ने इस सदी के तीसरे दशक को देश के उत्थान का युग बताया, जिससे सभी को लाभ होगा। उन्होंने कहा, “आज का भारत अवसरों की भूमि है।”

जहां एक ओर लोकसभा चुनाव में कम सीटें मिलने पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है, वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने ने कहा कि यह सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में ज्यादा दृढ़ इरातों के साथ आई है और देश के नागिरिकों को सरकार से आशा और विश्वास है। पीएम ने कहा कि तीसरी बार के कार्यकाल में हमारी सरकार ने 100 दिन से भी कम समय में गरीब, महिला और युवाओं के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं। 

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश को वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र बनाने के लिए काम कर रही है, उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पहले की 60,000 सीटों के मुकाबले एक लाख और मेडिकल सीटें जोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में 75,000 से अधिक सीटें जोड़ी जाएंगी।

उन्होंने कहा, इस गतिशील दुनिया में उनकी सरकार की नीतियां और रणनीति भी गतिशील हैं। उनकी सरकार अपनी नीतियों को अतीत के आधार पर नहीं बल्कि उभरते भविष्य के आधार पर निर्धारित करते हुए, जरूरतों के अनुसार आवश्यक कदम उठाती है। पीएम ने कहा, हमारा ध्यान भविष्य पर है। हम देश को उन चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करना चाहते हैं जो हमारे सामने हैं। उन्होंने ग्रीन हाइड्रोजन, सेमीकंडक्टर, गहरे समुद्र में खोज और अंतरिक्ष के क्षेत्र में सरकार की ओर से की गई पहल का उल्लेख किया।

हम नवाचार, समावेशन मंत्रा का पालन करते हैं

एक मजबूत भारत पूरी मानवता के लिए महान विकास ला सकता है: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि एक मजबूत भारत पूरी मानवता के लिए महान विकास ला सकता है और एक समृद्ध भारत पूरी दुनिया की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें नवप्रवर्तन, समावेशन और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्रों को याद रखना चाहिए।

 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here