Pm Modi: Modi Government Colleagues Called Pm Us Visit Historic From Nitish To Naidu Everyone Said This – Amar Ujala Hindi News Live

0
23


PM Modi: Modi government colleagues called PM US visit historic From Nitish to Naidu everyone said this

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने शनिवार को विलमिंगटन में क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने रविवार को लॉन्ग आइलैंड में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हजारों सदस्यों के विशाल कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया। उन्होंने इन तीनों दिन विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी की। उनके दौरे को देश में उनकी सरकार के साथियों समेत उनकी अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं ने ऐतिहसिक करार दिया है। आइए जानतें हैं किसने और क्या कहा…

Trending Videos

एन. चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं क्योंकि वे संयुक्त राज्य अमेरिका की सफल यात्रा के बाद भारत लौट रहे हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे राजनेता के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला है। उन्होंने राष्ट्रों के बीच भारत की स्थिति को मजबूत किया है और निस्संदेह एक बड़े विश्व नेता के रूप में उभरे हैं, जो समुदायों और देशों को एक साथ ला रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में उनका संबोधन विश्व नेताओं के लिए भारत के महत्व और आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर हमारी भूमिका के महत्व का प्रमाण है।’

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने के लिए लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं। दोनों देशों के बीच लिए गए निर्णयों से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नए अवसरों को लेकर बिहार की जनता उत्साहित है।’

चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते मुझे प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है। उनकी हर अंतरराष्ट्रीय यात्रा न केवल देश के सम्मान को बढ़ाती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश की मजबूत पहचान को भी बढ़ाती है। जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर भारत कुछ बोलता है तो दुनिया सुनती है, क्योंकि भारत ने हर क्षेत्र में योगदान दिया है। जिस तरह से प्रधानमंत्री ने अलग-अलग कंपनियों के CEO से मुलाकात की। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की मजबूत पहचान को दर्शाता है। क्वाड समिट में भी अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई। यह एक मजबूत भारत, एक विकसित भारत की ओर एक कदम है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं और इस यात्रा के सफल समापन के लिए उन्हें बधाई देता हूं।’

जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त कर आज भारत लौट रहे हैं। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में क्वाड लीडर्स समिट और भविष्य के शिखर सम्मेलन (SOTF) में भाग लिया जो अपने आप में अनूठा था, इसके साथ ही उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान जो महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें कीं, वे राष्ट्र की प्रगति के लिए सार्थक होंगी।’

जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पैमाने और इसके परिणामों के मामले में महत्वपूर्ण और सार्थक रही है। हर भारतीय को इस बात पर गर्व है कि राष्ट्रपति बाइडन ने डेलावेयर में अपने आवास पर PM मोदी की मेजबानी की। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के नेताओं के बीच यह निरंतर जुड़ाव वैश्विक शांति और कल्याण के लिए बहुत अच्छा है। भारत के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में मैं क्वाड नेताओं द्वारा कैंसर मूनशॉट पहल शुरू करने से बहुत खुश हूं। इससे कैंसर के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी और दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन पर असर पड़ेगा।

मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा बेहद सफल रही है। हमारे प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात और समिट ऑफ द फ्यूचर में प्रधानमंत्री मोदी का वक्तव्य भारत की बढ़ती साख को दर्शाता है। प्रधानमंत्री एक सच्चे वैश्विक नेता हैं। कोरोना के दौरान भी पूरी दुनिया ने PM मोदी के नेतृत्व का लोहा माना है। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर का उनका विजन वैश्विक शांति और मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। मध्य प्रदेश PM मोदी के मार्गदर्शन में विश्वगुरू के रूप में भारत की भूमिका को मजबूत करने के हर प्रयास में मजबूती से खड़ा है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर हम नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here