Pm Modi Jharkhand Visit Updates: 660 Crore Project Acceptance Letters To 20000 Beneficiaries Of Pm Awas Yojana – Amar Ujala Hindi News Live

0
19


PM Modi Jharkhand Visit Updates: 660 crore project acceptance letters to 20000 beneficiaries of PM Awas Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : X / @narendramodi

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय झारखंड, गुजरात और ओडिशा के दौरे पर हैं। उनके दौरे की शुरुआत रविवार को झारखंड से हुई। प्रधानमंत्री सुबह-सुबह राज्य की राजधानी रांची पहुंचे। हालांकि, खराब मौसम की वजह से वे यहां से आगे नहीं जा पाए और उन्होंने सभी कार्यक्रमों में वर्चअली हिस्सा लिया। दरअसल, वे टाटानगर और जमशेदपुर जाने वाले थे।

Trending Videos

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 32,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और घरों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की। उन्होंने देशभर में पीएमएवाई-जी के 46,000 लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी। केंद्र ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत झारखंड में गरीबों के लिए 1,13,400 घरों को मंजूरी दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी।

660 करोड़ रुपये की सौगात दी

पीएम झारखंड को 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कई अहम परियोजाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इनमें कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना भी शामिल है। यह बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग को भी जोड़ती है। 

खराब मौसम की वजह से जनसभा में भी वर्चुअल संबोधन

प्रधानमंत्री जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विशाल रैली को भी संबोधित करने वाले हैं। पहलं यहां पीएम खुद उपस्थित रह कर जनता को संबाधित करने वाले थे, लेकिन अब वे वर्चुअली इसे संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं इन सभी परियोजनाओं की शुरुआत आपके बीच रहकर करना चाहता था, लेकिन प्रकृति ने मेरा साथ नहीं दिया। इस वजह से अब मैं यह सारे काम ऑनलाइन माध्यम से कर रहा हूं।

शिवराज बोले- पीएम को जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता

इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदैव जनता और गरीबों के कल्याण की चिंता रहती है। जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तब PM आवास योजना शुरू की गई। गरीबों को पक्के मकान मिले कोई गरीब कच्चे घर में ना रहे, ये सपना उन्होंने पीएम आवास योजना के माध्यम से पूरा करना शुरू किया।

पीएम मोदी का रोड शो रद्द

इस बीच पीएम मोदी का जमशेदपुर में होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है। खराब मौसम और भारी बारिश की वजह से यह फैसला लिया गया है। झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘जमशेदपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर में प्रधानमंत्री का रोड शो फिलहाल रद्द कर दिया गया है।’

पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी झारखंड में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 
  • प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है। यह रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग को भी जोड़ता है। 
  • प्रधानमंत्री जमशेदपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here