सीमांत जिले में आयोजित प्रादेशिक सेना की भर्ती रैली में बेरोजगारी का आलम साफ दिखा। सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दूसरे राज्यों के 20,000 से अधिक युवा पहुंचे थे। देश में बेरोजगारी किस कदर व्याप्त है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आठवीं, दसवीं और बारहवीं पास युवाओं के लिए हो रही भर्ती में स्नातक और परास्नातक कर चुके युवा भी हिस्सा लेने आए हैं। इनमें कई युवा ऐसे भी हैं जो कई बार सेना भर्ती में शामिल हो चुके हैं।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 12 से 27 नवंबर तक प्रादेशिक सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है। 12 नवंबर से अब तक देश के विभिन्न राज्यों से 25,000 से अधिक युवा सेना में भर्ती होकर रोजगार पाने का सपना लिए यहां पहुंचे हैं।
Army Recruitment: पिथौरागढ़ में युवाओं की भीड़ से बेकाबू हुए हालात…पुलिस ने फटकारी लाठियां, मची भगदड़
बुधवार को यूपी से ही एक ही दिन में 20,000 से अधिक युवा भर्ती रैली में भाग लेने पहुंचे। अगले एक सप्ताह में अन्य राज्यों से युवाओं के बड़ी संख्या में भर्ती रैली में शामिल होने का अनुमान है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है देश में बेरोजगारी किस कदर हावी है और युवा रोजगार पाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।
इन पदों पर चल रही है भर्ती
मध्य कमान, जोन-2 के राज्यों ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड के युवाओं की 12 से 27 नंबर 2024 तक पिथौरागढ़ मिलिट्री स्टेशन (उत्तराखंड) में रोजाना सुबह पांच बजे से आयोजित की जा रही है। इन्फैंट्री बटालियन (टीए) कुमाऊं, 153 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) डोगरा और 151 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) जाट की जीडी के लिए 88, 11 पदों पर सैनिक (क्लर्क), 06 पदों पर सैनिक (कुक), एक पद पर सैनिक (स्पेशल कुक), पांच पदों पर सैनिक नाई, 03 पदों पर सैनिक स्वच्छक, एक पद पर सैनिक कारपेंटर, दो पदों पर सैनिक मसाल्ची की भर्ती होनी है।
अभ्चर्थियों की बात
भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल है। मैंने बीए किया है। बेरोजगारी है तो मजबूरी में प्रादेशिक सेना में भर्ती के लिए आना पड़ा है। गांव से अन्य साथी भी आए हैं। अधिकतर ग्रेजुएट हैं।
– विवेक कुमार, बिजनौर यूपी।
जीडी भर्ती के लिए आया हूं। इंटरमीडिएट योग्यता मांगी गई है। बीएससी किया है। 18 बार अब तक सेना भर्तियों में शामिल हो चुका हूं। एथलीट हूं। संघर्ष जारी है।
– कृष्ण कांत गुप्ता भोजपुर, बिहार।