Phir Aayi Haseeen Dilruba Actress Taapsee Pannu Increased Her Fees After Working With Shah Rukh Khan In Dunki – Entertainment News: Amar Ujala

0
35


एक साल में छह फ्लॉप फिल्में देने का दो साल पहले ही रिकॉर्ड बनाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू बहुत दिनों से सुर्खियों में नहीं हैं। तफ्तीश करने पर पता चला कि बीते साल शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में दिखने के बाद से अभिनेत्री तापसी पन्नू का ताप हिंदी सिनेमा में काफी बढ़ गया है। बताते हैं कि साल भर पहले तक चार से पांच करोड़ रुपये लेती रहीं तापसी इन दिनों एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये तक फीस मांग रही हैं और उनकी कोशिश अब अपनी कंपनी को भी अपनी हर प्रस्तावित फिल्म में बतौर निर्माता शामिल कराने की रहती है।




तापी पन्नू ने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म ‘धक धक’ बीते साल बनाई और अब वह अपनी हर फिल्म में बतौर निर्माता शामिल होना चाहती है। बताते हैं कि ऐसा इसलिए ताकि फिल्म अगर फायदे में जाए तो उसका एक निश्चित प्रतिशत भी उन्हें हासिल हो सके। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक अपनी इस नई रणनीति के चलते तापसी नई फिल्में ज्यादा कर भी नहीं रही हैं और वह अब ऐसी फिल्मों पर ही जोर ज्यादा दे रही है जिनमें निर्माता उनको फिल्म के हीरो के बराबर ही तवज्जो दे और मुनाफे में हिस्सेदारी भी।


तापसी पन्नू की अगली फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म उनकी चर्चित फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ की सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ है। फिल्म में उनके हीरो विक्रांत मैसी भी इस बीच ‘12वीं फेल’ के रूप में एक हिट फिल्म दे चुके हैं। साल 2021 में आई फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ के बाद से तापसी नौ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक तमिल और एक तेलुगु फिल्म के अलावा उनकी बाकी सारी फिल्में हिंदी में है और इनमें से अधिकतर की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट अपेक्षानुरूप नहीं रही है। 


इस साल अक्षय कुमार के साथ भी तापसी की एक फिल्म रिलीज होने वाली है। ‘खेल खेल में’ नाम की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन, अक्षय की फिल्म ‘सरफिरा’ का जो हश्र बॉक्स ऑफिस पर हुआ है, उसके चलते इसकी रिलीज आगे पीछे हो सकती है। तापसी की एक और फिल्म ‘वो लड़की हैं कहां’ भी बनकर तैयार है लेकिन ये फिल्म रिलीज कब होगी इसे लेकर फिल्म वितरकों के बीच अभी फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। प्रतीक गांधी और प्रतीक बब्बर के साथ बन चुकी इस फिल्म के निर्देशक अरशद सईद हैं।


साल 2010 में तेलुगु फिल्म ‘जुमांडी नादम’ से बतौर हीरोइन अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू की हिंदी सिनेमा में शुरुआत साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से मानी जाती है। तब से वह लगातार सक्रिय रही हैं और अधिकतर समानांतर सिनेमा जैसी फिल्में ही करती रही हैं। ‘बेबी’ और ‘पिंक’ उनकी सबसे सफल और चर्चित कमर्शियल फिल्मों में शुमार रही हैं। तापसी की मौजूदा दिनों की फीस के बारे में उनकी टीम से भी जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन इस बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं है। 

Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3’ में फवाद खान की एंट्री की अटकलें, निर्माता भूषण कुमार ने साफ की स्थिति






Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here