Pet Dog Chased Away Jackal And Saved Four Year Old Girl In Shahjahanpur – Amar Ujala Hindi News Live

0
42


संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार

Updated Tue, 24 Sep 2024 12:17 PM IST

शाहजहांपुर जिले के दिलावरपुर गांव में शनिवार शाम को सियार ने घर के बाहर खेल रही मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची पर हमला होता देख वहां मौजूद पालतू कुत्ता सियार पर झपट पड़ा, जिससे सियार बच्ची को छोड़कर खेतों में भाग गया।  



Pet dog chased away jackal and saved four year old girl in shahjahanpur

पालतू कुत्ते ने मासूम बच्ची को बचाया
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


कुत्तों की वफादारी के किस्से यूं ही नहीं गढ़े गए। नमक का हक अदा करने में यह कभी देर नहीं लगाते। शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां अपनी ननिहाल में घर के बाहर खेल रही चार साल की अबोध काव्या पर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने सियार ने हमला कर दिया। घटना के दौरान वहां खड़े पालतू कुत्ते ने सियार को खदेड़कर काव्या को बचा लिया। 

Trending Videos

  

वाक्या शनिवार शाम का बताया जा रहा है। अपनी मां उपासना के साथ ननिहाल आई काव्या नाना नरेंद्र वर्मा और मामा आदि के साथ मुख्य हाईवे से कुछ फासले पर पाकड़ के पेड़ के नीचे खेल रही थी। उसी समय झाड़ियों से निकले सियार ने अपने जबड़े में बच्ची की टांग जकड़ ली और उसे खेतों की तरफ खींचने लगा। 

बच्ची पर अचानक हुए हमले से सकते में आए वहां मौजूद लोगों ने सियार को भगाने के लिए शोर मचाया। वहां मौजूद नरेंद्र के पालतू कुत्ता टॉमी ने भौंकते हुए सियार पर झपट्टा मारा, जिससे सियार ने काव्या को छोड़ दिया और खेतों में भाग गया। इस पूरे घटनाक्रम में टॉमी की वफादारी के क्षेत्र में चर्चे हो रहे हैं। बता दें कि वन्यजीव के हमले में आसपास के गांवों में कई लोग घायल हो चुके हैं। 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here