युवक की मौत
– फोटो : istock
विस्तार
जालंधर सिटी स्टेशन पर बुधवार देर रात पहुंची टाटा मूरी ट्रेन के एस 1 कोच में एक व्यक्ति सीट पर बेहोश मिला। जब ट्रेन स्टाफ ने स्टेशन मास्टर को बताया तो उन्होंने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। रेलवे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
Trending Videos
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। केवल इतना मालूम हुआ है कि वह धालीवाल से टाटा मूरी एक्सप्रेस ट्रेन में बिना टिकट सफर कर रहा था, और उसको साइलेंट अटैक आया था जिस कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति के बारे में तफतीश जारी है। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।