People Tied Elderly Man To Pole And Beat Him In Kapurthala – Amar Ujala Hindi News Live

0
67


people tied elderly man to pole and beat him in Kapurthala

खंबे से बांधा गया बुजुर्ग
– फोटो : संवाद

विस्तार


कपूरथला के बस स्टैंड परिसर में शुक्रवार दोपहर कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को खंबे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी। बुजुर्ग पर आरोप है कि उसने एक छोटी बच्ची को गलत इशारे किए और पैसे का लालच देकर साथ चलने को कहा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर सिटी थाना -2 पुलिस को सूचित किया। ड्यूटी अफसर एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बस स्टैंड परिसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। मामले के वीडियो में उस पर बच्ची को गलत इशारे करने और बच्ची को पैसे का लालच देकर साथ चलने के आरोप लगाए जा रहे हैं। सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के जांच अधिकारी एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था। मौके से जानकारी मिली है कि बुजुर्ग के परिवार के अनुसार वह दिमागी तौर पर कमजोर है। उसके परिवार वालो ने मौके पर पहुंचकर लोगों से माफी मांगी और उसे घर ले गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here