08:20 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : सूर्या ने पूरा किया अर्धशतक
मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मात्र 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके आईपीएल करियर की 23वीं फिफ्टी है। रोहित शर्मा भी 35 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 96/1 है।
08:09 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : रोहित-सूर्या के बीच हो रही अच्छी साझेदारी
रोहित और सूर्या के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी पनप रही है। 38 गेंदों में दोनों के बीच 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 77/1 है।
07:49 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : चार ओवर के बाद टीम का स्कोर 36/1
चार ओवर का खेल पूरा हो चुका है। सूर्या और रोहित के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिल रही है। टीम का स्कोर 36/1 है। पारी का पांचवां ओवर हर्षल पटेल फेंक रहे हैं।
07:40 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : मुंबई को लगा पहला झटका
मुंबई इंडियंस को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा। कगिसो रबाडा ने उन्हें 18 रन के स्कोर पर आउट किया। हरप्रीत बराड़ ने सलामी बल्लेबाज का कैच पकड़ा। किशन आठ गेंदों में आठ रन बनाकर लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव उतरे हैं।
07:31 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : मुंबई की पारी शुरू हुई
मुंबई की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पारी का पहला ओवर लियाम लिविंगस्टोन ने फेंका। इसमें दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी नुकसान के सात रन चुराए।
07:09 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
पंजाब किंग्स : रिली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट सब: राहुल चाहर, विदवथ कावरप्पा, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, ऋषि धवन।
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट सब: आकाश मधवाल, नुवन तुषार, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर।
07:02 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : पंजाब ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भी शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो खेलते नजर नहीं आएंगे। बेयरस्टो की जगह रिली रूसो को मौका मिला है। इसके अलावा अथर्व ताइडे भी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, मुंबई की टीम बिना किसी बदलाव के खेलते नजर आएगी। आईपीएल के 33वें मैच में पंजाब किंग्स चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलती नजर आएगी। इनमें रिली रूसो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा शामिल हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस भी इतने ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलती नजर आएगी। इनमें टिम डेविड रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी और गेराल्ड कोएत्जी शामिल हैं।
🚨 Toss Update 🚨
Punjab Kings win the toss and elect to bowl against Mumbai Indians.
Follow the Match ▶️ https://t.co/m7TQkWeGn7#TATAIPL | #PBKSvMI pic.twitter.com/soKlffZDxX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2024
06:38 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : धवन की चोट ने बढ़ाई पंजाब की मुश्किलें
पंजाब किंग्स के लिए नियमित कप्तान शिखर धवन का चोट के कारण बाहर होना पंजाब के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। धवन चोट के कारण सात से 10 दिनों तक के लिए बाहर हो गए हैं। उनकी जगह सैम करन टीम की समान संभाल रहे हैं। हालांकि टीम स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने बताया कि धवन ने रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा काफी प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह की खराब फॉर्म भी चिंता विषय है।
06:36 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : हार्दिक का फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का विषय
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं जो मुंबई टीम के लिए चिंता का विषय है। इसके अलावा हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह मुंबई की कमान संभालने पर मैदान पर हूटिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। हालांकि टीम के साथी खिलाड़ी गोपाल ने बताया कि फैंस द्वारा हूटिंग का हार्दिक पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
06:29 PM, 18-Apr-2024
PBKS vs MI Live Score : श्रेयस गोपाल हो सकते हैं बाहर
श्रेयस गोपाल ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं किया है और संभव है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिले। वहीं, टीम में अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। इसके अलावा मोहम्मद नबी भी अब तक कुछ खास योगदान नहीं दे सके हैं इसलिए मुंबई की टीम इस मैच के लिए नबी की जगह नुवान तुषारा को शामिल कर सकती है। सूर्यकुमार यादव को लेकर टीम जोखिम लेने के मूड में नहीं है इसलिए उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खिलाया जा रहा है। मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव ने दो सर्जरी के बाद आईपीएल से मैदान पर वापसी की है।