Patliputra Lok Sabha Election Results Live Vote Counting Patna Sahib Lok Sabha Election Result Time Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live

0
66


09:40 AM, 04-Jun-2024

दूसरे राउंट में रविशंकर प्रसाद आगे

पटना साहिब लोकसभा सीट के बख्तियारपुर के दूसरे राउंड में कांग्रेस को 3277, जबकि भाजपा को 3719 वोट मिले। दीघा के राउंड दो में कांग्रेस को 5789 वोट मिले, जबकि भाजपा को 7166 मत मिले। इसी सीट पर फतुहा विधानसभा के पहले राउंड में कांग्रेस को 3432 मत मिले, जबकि भाजपा को 4838 वोट मिले।

09:04 AM, 04-Jun-2024

पटना साहिब से कांग्रेस आगे

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के मातहत दीघा विधानसभा के पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को 4461 वोट मिले, जबकि भाजपा के रविशंकर प्रसाद को 3946 मत मिले हैं। चुनाव आयोग ने इसे घोषित कर दिया है।

08:50 AM, 04-Jun-2024

पहले राउंड का परिणाम सामने आया

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के पहले राउंड का परिणाम सामने आया है। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी 3846 वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। पहले नंबर पर भाजपा के रविशंकर प्रसाद हैं। रविशंकर को पहले राउंड में 4330 वोट मिले हैं।

08:38 AM, 04-Jun-2024

पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रही

पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट पर ईवीएम से गिनती शुरू हो चुकी है। पटना साहिब सीट में रविशंकर 500 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं पाटलिपुत्र सीट पर राजद प्रत्याशी मीसा भारती आगे चल रही हैं। 

08:10 AM, 04-Jun-2024


निरीक्षण करने पहुंचे पटना डीएम।
– फोटो : सोशल मीडिया।

दोनों सीटों पर पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

पटना साहिब और पाटलिपुत्र सीट पर पोस्ट बैलेट की गिनती शुरु हो चुकी है। मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा है। इसी बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया। 

07:46 AM, 04-Jun-2024

पटनासाहिब सीट पर पहले आएगा चुनाव परिणाम

पटनासाहिब में सबसे पहले परिणाम आएगा। यहां 2131 बूथ का मतदान होना है। यहां करीब 45 प्रतिशत ही मतदान होगा। दोपहर तीन बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन चुनाव जीत रहा है। 

07:06 AM, 04-Jun-2024

बिना पास के नहीं मिल रही मतगणना केंद्र में इंट्री 

पटना के एएन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। यहां सुबह पांच बजे से मतगणनाकर्मी पहुंचने लगे। बोरिंग रोड चौराहा से लेकर एनएन कॉलेज कैंपस तक सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र के अंदर बिना पास के किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। 

06:16 AM, 04-Jun-2024


टना साहिब लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 : जो शत्रुघ्न सिन्हा नहीं कर सके, उसका दावा है अंशुल का। देखते है
– फोटो : अमर उजाला

पटना साहिब सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर

पटना साहिब में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपाई सांसद रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेसी अंशुल अभिजीत से है। भाजपा ने पिछली बार के विजेता और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है। उनके सामने महागठबंधन के प्रत्याशी हैं भारत के उप प्रधानमंत्री रहे जगजीवन राम के नाती और मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत। दोनों ही प्रत्याशी हाई प्रोफाइल हैं, रविशंकर दिग्गज वकील हैं, तो अंशुल कैंब्रिज से डाक्टरेट हैं। रविशंकर प्रसाद की गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती है। राज्यसभा के सदस्य और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।  अंशुल अभिजीत अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। राजनीति इन्हें घुट्टी में मिली है। अंशुल सासाराम लोकसभा सीट से आठ बार के सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता जगजीवन राम के नाती हैं। उनकी मां और जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार दो बार सासाराम सीट से जीती थीं।

05:55 AM, 04-Jun-2024

Patna Lok Sabha Result Live : पटना साहिब से भाजपा 442 वोटों से आगे, पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती आगे

बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू होने वाली है, लेकिन राजधानी पटना की तैयारी देखने लायक है। सोमवार को ही लड्डू की तैयारियों को देखने वाला पटना मंगलवार सुबह जागा तो शहर के पॉश इलाके बोरिंग रोड के बड़े हिस्से में बैरेकेडिंग नजर आई। एएन कॉलेज में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के वोटों की गिनती होगी। सातवें और अंतिम चरण में एक जून को इन दोनों सीटों पर मतदान हुआ था। पटना साहिब का मतदान हमेशा की तरह बहुत कम और पाटलिपुत्र का संतोषजनक रहा। करीब 13 प्रतिशत के अंतर से पाटलिपुत्र के वोटर आगे थे। अब मतगणना की बारी है। सुबह पांच बजे से एएन कॉलेज में मतदानकर्मी पहुंच गए। पटना साहिब में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा भाजपाई सांसद रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेसी अंशुल अभिजीत से है। पाटलिपुत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपाई सांसद राम कृपाल यादव जीत की हैट्रिक लगाते हैं या भतीजी मीसा भारती इस बार करिश्मा कर दिखाती हैं? हर अपडेट यहां देखें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here